पूर्व सरपंच व शिक्षक सरस्वती हाटवाल  पंच तत्व में लीन 


चौमु (स्मार्ट समाचार) ग्राम पंचायत जाटावाली की प्रथम सरपंच व शिक्षक श्रीमती सरस्वती हाटवाल का शुक्रवार को प्रातः निधन हो गया। जिनका मालेरा जाटावाली के श्मशान में  कोरोना  वायरस संक्रमण के कारण  लाॅकडाउन के सोशल डिसटेंश पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।     


ग्राम पंचायत जाटावाली के विकास के लिए उनके प्रयास सदैव याद किए जाएंगे। 
उनके बड़े सुपुत्र मुकेश ने बताया कि सरकार के आदेशों का पालन करते हुए नियमित बैठक स्थगित रखी गयी हैं परिजनो ने मृत्यु भोज तो पूर्व से  बंद कर रखा  हैं इसके  बदले परिजन सामाजिक उत्थान के कार्यों में सम्भव 
सहयोग जारी रखेंगे।