जयपुर @ कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के चलते राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन जयपुर के जिला संयोजक, पीसीसी सचिव मोहन डागर ने राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना वायरस कोविड - 19 के चलते जरूरतमंद लोगों की राहत एवं मदद के लिए मुरलीपुरा जयपुर में बनाये गये कट्रोल रूम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर डाँ भारती दिक्षित से दुरभाष से वार्तालाप कर पंचायतों की मौजुदा स्थिती से अवगत करवाया एवं ऊनसे निवेदन किया कि राशन का वितरण जरूरतमंद लोगों तक समय पर पहुचें कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो एवं खाद्य सामग्री उचित दरों पर मिले एवं सेनेंटाइजर ओर मास्क की सुविधाएं भी सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिले।चुकीं ग्रामीण क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदुर, एवं खेतीहर मजदुर रहते हैं इसके साथ ही अपने जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियो एवं सम्बन्धित अधिकारियों से टेलिफ़ोन पर संवाद किया।ओर कहा कि इस महामारी को लेकर राज्य सरकार भी संवेदनशील हैं बचाव एवं राहत का कार्य कर रही है आमजन से अपील है घर पर रहे सुरक्षित रहे सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करे एक जिम्मेदार नागरिक बने एवं राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे।