पत्रकारों के घर व कार्यालयों को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है- एसएन गौतम

जयपुर(स्मार्ट समाचार) कोरोना वायरस की इस त्रासदी में  हर कोई  अपने अपने तरीके से  लोगों की सेवा करने में लगा हुआ है । कोई मास्क बांट रहा है  तो कोई सैनिटाइजर  कोई साबुन तो कोई भोजन और खाद्य सामग्री सभी अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार  लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। तभी तो कोरोना हारेगा  और भारत जीतेगा ।सभी देशवासी एकजुट होकर  इस  विपदा से निपटने का प्रयास कर रहे हैं।  इसी कड़ी में  दैनिक प्रकाश कुंज के संपादक  एस एन गौतम द्वारा  सैनिटाइजेशन का  कार्य किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन कर रहे  गौतम ने बताया कि  अब तक  जयपुर शहर के  जितने भी  अखबारों के  संपादक पत्रकार के घर और संगठनों के कार्यालयों को सैनिटाइजेशन का कार्य कर चुका हूं। बुजुर्ग पत्रकारों के आवासों को भी सैनिटाइजेशन कर रहे है ।