पत्रकार संस्था चौमू की अनूठी पहल ,जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है खाना व मास्क

चौमूं । कोरोना की जंग में सरकार व प्रशासन के साथ पत्रकार भी कूद पड़े हैं। पत्रकार जनता को सटीक खबरें तो दिखा ही रहे हैं। संकट की इस घड़ी में सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाने में भी पीछे नहीं है। कोरोना की जंग में जयपुर जिले की चौमू तहसील में स्थित पत्रकार संस्था भी जरूरतमंदों को खाना व मास्क सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराकर संकट की इस घड़ी में एक अनूठी मिसाल पेश कर रहे है। पत्रकार संस्था के संरक्षक दिनेश कुमावत ने बताया कि पत्रकार संस्था  लोक डाउन के चलते बेसहारा, गरीब व जरूरतमंदों को प्रतिदिन खाना व मास्क सहित अन्य सामान पहुंचा रही है । संस्था के अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास है की कोई भी भूखा ना रहे । संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों को परेशानी न हो तथा उनको आवश्यक सामान के साथ खाना भी मिलता रहे।  इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन खाना व अन्य जरूरी सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। संस्था के मीडिया प्रभारी विष्णु कुमावत ने बताया कि हमने लक्ष्य बना लिया है कि कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए संस्था के साथ हम अपने स्तर पर भी भावनाओं को मोटिवेट कर रहे हैं कि वह आगे आए इसी कारण से संस्था की प्रेरणा से भामाशाह भी आगे आ रहे हैं । भोजन वितरण में विद्या ग्राम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से 100 पैकेट, शर्मा बारदाना भंडार स्टेशन रोड से 100 पैकेट, धोली मंडी स्थित के के इंटरप्राइजेज की ओर से 100 पैकेट व विजयवर्गीय मिष्ठान भंडार की ओर से मिठाई तथा राधा भाग निवासी नरेश अग्रवाल ने जरूरतमंदों को घर में मास्क बनाकर वितरण कर रहे हैं उन्होंने बताया कि समय आने पर संस्था ऐसे भामाशाह व्यक्तियों का अपने स्तर पर सम्मान करेगी ।