पक्षियों के लिये राजमार्ग किनारे लगाये परिंडे 


राजावास(स्मार्ट समाचार) जयपुर चौमू राजमार्ग पर टाटियावास टोल प्लाजा के पास ग्रामीणों की ओर से राजमार्ग पर अलग-अलग जगह बेजुबान पक्षियों के लिये परिंडे लगाये गये।  स्थानीय निवासी नाथूराम प्रजापति ने बताया की इस मौके पर राजमार्ग किनारे स्थित पेड़ों पर करीब 10 परिंडे लगाये गये ।  प्रजापति ने बताया कि पिछले 1 महीने से लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं। इसलिए राजमार्ग पर बैठे कई पक्षीयो की जान जा रही है।  इससे ग्रामीणों ने राजमार्ग किनारे पानी के परिंडे लगाने का निर्णय लिया । जिससे राजमार्ग किनारे करीब 10 परिंडे लगाये गये। इस मौके पर सीताराम जाट , कजोड़ बायला, दिनेश सौंकरिया आदि ग्रामीण मौजूद थे ।