जयपुर(स्मार्ट समाचार) देश इस समय गहरे संकट से जूझ रहा है कोरोना वायरस को लेकर जयपुर वार्ड नंबर 3 के पार्षद सुनील कुमार सैनी ने घर-घर जाकर खाने के रोज 500 पैकेट बांट रहे है। इसी दौरान शनिवार से पार्षद सैनी राशन का सूखा सम्मान घर-घर जाकर वितरण कर रहे हैं। उन्होंने इलाके के लोगों से वार्ता की तो लोगों ने अपना दर्द बताया पिछले 8 दिनों से पार्षद सुनील कुमार सैनी अपने इलाके में बनी कच्ची कच्ची बस्तियों में जाकर खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं। और कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा है ।पार्षद ने सभी लोगों से अपील की सभी लोग घरों में रहे घर से बाहर नहीं निकले और सरकार की एडवाइजरी का पालन करें।