नुक्कड़ नाटिका में कठपुतलियों ने दिया कोरोना अवेयरनेस का मैसेज

जयपुर@अखिल भारतीय डॉ. अम्बेडकर विचार मंच समिति की ओर से बुधवार को पानीपेच स्थित डी पार्क में नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से आमजन को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में रमेश भाट एंड टीम के कलाकारों ने कठपुतलियों के जरिये आमजन को कोरोना से बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, अति आवश्यक होने पर घर से मास्क पहनकर निकलने और स्टे होम बी सेफ का मैसेज दिया। 


डॉ. अम्बेडकर विचार मंच समिति के जयपुर जिलाध्यक्ष महताराम काला ने बताया कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कुछ लोग ही  उपस्थित हुये । स्थानीय निवासियों ने अपने घर की खिड़की, छत और बालकनी से ही कार्यक्रम को देखा। रंग-बिरंगी कठपुतलियों के म्यूजिकल बीट्स पर डान्स के साथ ही रमेश भाट की टीम के कलाकारों ने कोरोना पर बनाये गये विशेष गीत की भी प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर जयपुर जिलाध्यक्ष महता राम काला के अलावा मंच के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम बैरवा, महिला प्रकोष्ठ की सचिव शोभा दानोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पांडेय, श्रवण खींची, पूरणमल खोवाल, डॉ. दशरथ आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।