चोमू@ शहर में एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चौमूँ शहर के आसपास में रोजाना 500 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना खिलाया जा रहा है ।साथ ही एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से कोरोना से बचाव के लिए अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस रखने का निवेदन किया।
एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अभिषेक योगी ने बताया कि रोजाना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 500 से अधिक व्यक्तियों का खाना बनाया जाता है और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है ।एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव आदर्श स्वामी ने बताया कि रोजाना चौमू शहर के साथ-साथ आस-पास के गांव की कच्ची बस्तियों में भी जरूरतमंद लोगों तक एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यकर्ता खाना पहुंचा रहे हैं।
इस मौके पर एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी , उपाध्यक्ष रामकिशोर सैनी, सचिव विनोद सैनी , कोषाध्यक्ष महेंद्र सैनी , महासचिव आदर्श स्वामी, मीडिया प्रभारी अभिषेक योगी, जिला प्रवक्ता कैलाश चंदोलिया, तहसील महासचिव दीप चंद्र शर्मा, डिजिटल मीडिया प्रभारी नरेंद्र सांखला, जिला उपाध्यक्ष राहुल फड्या, जिला सलाहकार मंत्री रविकांत सांखला, वित्तीय सलाहकार संजय सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।