मानव धर्म का सबसे बड़ा धर्म जीव होता है चाहे इंसान हो चाहे वन्यजीव हो हर जरूरतमंदों की  सेवा करना ही हमारा लक्ष्य -सहजो सत्संग गुरु चरण सैनी

चोमू( स्मार्ट समाचार) शहर के जयपुर रोड़  स्थित राधा स्वामी सत्संग सहजो ट्रस्ट के तत्वाधान में जरूरतमंदों आश्रितों दिहाड़ी मजदूरों एवं राहगीरों के साथ साथ चोमू एवं शाहपुरा  पहाड़ी क्षेत्रों पर बने। धार्मिक स्थलों पर कोरोना वायरस लाॅॅग डाउन के चलते श्रद्धालुओं की आवाजाही ना होने के कारण बेजुबान वन्य जीवो को भी खाद्य सामग्री एवं भोजन तैयार करके खिलाया  जा रहा है। सामोद क्षेत्र में महामाया मंदिर, मां कुंडा मंदिर गुफा, बंदोल आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की गई। राधास्वामी कोऑर्डिनेटर गुरु चरण सैनी ने बताया कि ज्यादातर इंसानों की खाने की व्यवस्था तो हो रही है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बसे वन्य जीव भूख के मारे इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्हें कहा कि वन्य जीव की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है क्योंकि मानव धर्म का सबसे बड़ा धर्म जीव होता है चाहे इंसान हो चाहे वन्यजीव हो हर जरूरतमंदों की  सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्हें समाजसेवी से अपील की। इन बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए सभी को आगे आना चाहिए।