पाली@ शहर के मादड़ी गांव में राशन डीलर विरेन्द्रसिंह मादड़ी ने गाँव मे घर-घर राशन वितरण किया।।
राजपुरोहित मादड़ी ने राजस्थान सरकार के इस पहल पर आभार जताया और बताया कि कोरोना की लड़ाई से लड़ने में राशन डीलर की अहम भूमिका है। उन्हें 50 लाख के बीमा राशि ने शामिल करने की मांग भी की ओर बताया कि इस पहल से कोरोना महामारी की लड़ाई से लड़ने की यह सतारात्मक पहल साबित होगी और घर है रहे और सुरक्षित रहे का सभी राशन कार्डधारियों से आहवान भी किया। ओर वितरण प्रणाली में ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश कवर-भैरूसिंह मादड़ी,पंचायत सहायक जितुदास,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भी कंदे से कंदे मिलाकर सहयोग किया।