कोरोना फैलाने वाले को सरकार आलीशान होटल, खाने को अच्छा भोजन उपलब्ध करा रही है, और सेवा करने वाले चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों को ना भोजन समय पर मिलता और ना ही पीने का पानी- विधायक रामलाल शर्मा

चौमू। विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने संक्रमण फैलाने का काम किया है, उनको सरकार रहने के लिए आलीशान होटल, खाने को अच्छा भोजन उपलब्ध करा रही है, और सेवा करने वाले चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों को ना भोजन समय पर मिलता और ना ही पीने का पानी।विधायक रामलाल शर्मा ने कहा की चौमू में कार्यरत चिकित्सको, नर्सिंग कर्मियों व लैब टेक्नीशियनस को आवश्यक सेवाएं देने के लिए जयपुर मे कोरोना संक्रमित क्षेत्र में भी लगा रखा है। उन सभी कर्मियों का दर्द व्यक्त करते हुए विधायक शर्मा ने यह बात कही। विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार मेरी विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों की व्यवस्था करने में यदि असमर्थ हैं, तो हमें बताएं उनकी व्यवस्था हम करने के लिए तैयार हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार पूर्ण रूप से तुष्टीकरण पर उतरी हुई है, ना लाॅक डाउन की पालना हो रही है और ना ही कानून व्यवस्था की। लोग संक्रमित क्षेत्र से निकलकर सीकर तक पहुंच रहे हैं। कानून की कठोरता से पालन नहीं होने के कारण ही कोरोना का विस्फोट हुआ है। अतः सरकार से मेरी मांग है कि सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों व लैबटेक्नीशियनो को सरकार समुचित मेडिकल किट, भोजन व रहने का स्थान उपलब्ध करवाएं।