जयपुर(स्मार्ट समाचार) उन्मुक मानव विकास सहायता समिति द्वारा कोरोना की कड़ी तोड़कऱ, मदद की कड़ी जोड़कर कोरोना से जंग जीतेंगे हम यह कहना है संस्था अध्यक्ष वेदप्रकाश खेदड़ का। उन्हें बताया कि चार दिनों तक हनूत्पुरा, जोधपुरा, चक हनूतपुरा, एवं ढाणियों मे छीडकाव किया जाएगा । जिसकी शुरूआत हनूतपुरा ग्राम के जोधपुरा से कि गई हैं।सेवा टीम पंकज कुलदीप,नागर मल बाज्या,मंगलजी कलवानियां, मुकेश जाट , गणपत जी ठेकेदार, सीताराम खेदड़ कर रहे सहयोग।