किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा- विधायक रामलाल शर्मा

विधायक कोष की राशि से प्राप्त खाद्य सामग्री के किटों की गाड़ी को विधायक रामलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


नगरपालिका क्षेत्र में 954 किट होंगे वितरित


चौमू@ कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की राशि की खाद्य सामग्री वितरण के लिए अनुशंसा की थी। इस राशि की खाद्य सामग्री के किट चौमू नगरपालिका में पहुंचने पर आज विधायक रामलाल शर्मा ने वितरण हेतु नगरपालिका से खाद्य सामग्री के किट से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधायक कोष से स्वीकृत की गई राशि से नगरपालिका क्षेत्र में 954 किट वितरित किए जाएंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ये खाद्य सामग्री किट सिर्फ और सिर्फ जरूरतमंदों को वितरित किए जाए। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाए। विधायक शर्मा ने कहा कि चौमू विधानसभा क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंदों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इससे पूर्व भी विधायक रामलाल शर्मा ने 2 हजार 5 सौ खाद्य सामग्री के किट जरूरतमंदों को वितरित किये है और आगे भी विश्वास दिलाया है कि जरूरतमंदों के लिए हर स्तर पर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, पार्षद धर्मेंद्र गवारिया, मनोज कुमावत, बलदेव टाक, कुंदन सिंह शेखावत व अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता समेत नगर पालिका के कर्मचारी भी उपस्थित थे।