जयपुर @ कोरोना फाइटर्स के रूप में जयपुर के लाल भी अपनी जन्मभूमि से हजारों किलोमीटर दूर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ऐसे दौर में राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले का मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले डेढ़ हजार किलोमीटर युवा दूर बिहार की राजधानी पटना में वैश्विक महामारी कोराना को हराने में जुटे हुए हैं। आमेर तहसील के ग्राम दौलतपुरा बेनाड निवासी सूरज मल सोंकरिया पुत्र कजोड़ मल रैगर वर्तमान मे पटना के आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज(एम्स) सीनियर नर्सिंग आफिसर पद पर कार्यरत है। सूरज मल का कहना है कि कोविड-19 वार्ड में जाने से पहले पीपीई कीट पहनना अनिवार्य है। ड्रेस पहनने के बाद न पानी पी सकते है न ही टायलेट जा सकते है और गर्मी बी बहुत लगती हैं। लेकिन घर परिवार से दूर रहकर देश सेवा जरूरी है क्योंकि कार्य ही पूजा है। मैं पिछले 1 माह से ट्रोमा इमरजेंसी और कोरोना यूनिट में काम कर रहा हूं एक तरफ मेरे माता पिता मेरे से दूर अकेले हैं पत्नी और बच्चों के पास रहते हुए भी मैं उनसे दूर हूं दूसरी तरफ छोटा भाई विकास फार्मासिस्ट और उनकी पत्नी और कुछ सुनीता नर्सिंग ऑफिसर घर से दूर जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में यथावत जन सेवा दे रहे हैं। मेरे माता-पिता पत्नी बच्चे साथी ही मेरी ताकत बने हुए हैं मुझे मेरे देश को कुछ करने के लिए मौका मिला है जो मेरे लिए गर्व की बात है सभी देशवासियों से निवेदन करता हूं
गुनगुने पानी का सेवन करें
सोशल डिस्टेंस बनाए रखें
पर्सनल हाइजीन मेंटेन प्रॉपर करें
घर पर रहे स्वस्थ रहे ,सुरक्षित रहे।उनका कहना है सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया।