चौमू@ कोरोना संकट के समय लोग एक दूसरे की मदद रहे है, वही विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर चौमूं कस्बे में महावीर जयंती के अवसर जैन समाज एक अनूठी पहल शुरु की है। जैन समाज ने जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की। आज सोमवार को जैन समाज ने 1000 भोजन के पैकेट बनाकर भाजपा कोरोना योद्धाओं की टीम को सुपुर्द किए, जिसे कोरोना योद्धाओं की टीम ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किये। इसके अतिरिक्त बसंत विहार, नरसिंह मंदिर कॉलोनी व कृष्णा नगर वार्ड नंबर 22 से 150 पैकेट, राधा बाग कॉलोनी वार्ड नंबर 23 से 120 पैकेट, वार्ड नंबर 26 से 60 पैकेट, वार्ड नंबर 11 से 50 पैकेट, वार्ड नंबर 8 से 60 पैकेट व हनुमान सहाय बागड़ा वार्ड नंबर 6 से 50 पैकेट भी भाजपा की कोरोना योद्धा टीम को सुपुर्द किए गए। आज विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की कोरोना योद्धा टीम के सदस्यों ने कुल 1490 खाने के पैकेट व राशन सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की। विधायक ने भी जैन समाज के लोगों के साथ साथ सभी भामाशाहो का आभार जताया है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, विधायक ने सभी से सोशल डिस्टेंस रखने की भी अपील की है।