राजावास@ देश में कोरोना महामारी के चलते सभी को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही सरकार व प्रशासन भी बार-बार आमजन को बार बार हाथ धोने व किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में नही आने , हाथ मिलाने आदि सहित कई मुख्य बंधुओं को लेकर जागरूकता फैला रही है । वही हरमाड़ा थाना परिसर में भामाशाह के सहयोग से सेनेटाईज मशीन लगाई गई है। जिससे थाना परिसर में आने वाला हर व्यक्ति फरियादी, पुलिसकर्मी व पुलिसकर्मियों के वाहन सहित सभी सेनेटाईज हो सकेंगे । थाना इंचार्ज रमेश सैनी ने बताया की हरमाड़ा थाना में केड़िया ग्रुप की ओर से सेनेटाईज मशीन भेंट की गई है। जो थाने के मुख्य गेट पर लगाई गई है। जिससे थाने में आने वाले हर व्यक्ति को मशीन के बनाये गये ढांचे से गुजरना पड़ेगा । जिससे वह सैनिटाइज हो सकेगा । इस मौके पर एसीपी प्रियंका कुमावत ने सेनेटाईज मशीन से प्रवेश कर थाने के सुपुर्द किया । एसीपी प्रियंका कुमावत का कहना है की डॉक्टरों , सफाई कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों की तरह ही पुलिस निरंतर फील्ड में बनी रहती है । व आमजन से ज्यादा से ज्यादा संपर्क में रहती है । जिससे पुलिसकर्मियों का वायरस का खतरा बना रहता है । अब भामाशाहो के सहयोग से अगर परिसर में मशीन लगाई गईं है तो बहुत अच्छी बात है ।