Smart Samachar networkचौमू@गोविंदगढ़ पंचायत समिति के ग्रामधोबलाई मैं शनिवार को ग्राम पंचायत प्रशासन एवं भामाशाहो की ओर से गरीब लोगों को ग्राम पंचायत सरपंच रमेश शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सामग्री के किट एवं मार्क्स वितरित किए गए। सरपंच रमेश शर्मा ने बताया पूरे गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया और उन्होंने 2 महीने का पानी का बिल माफ करने की घोषणा की। और एक अपील की सभी लोग सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें दौरान चोमू विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर सरपंच रमेश शर्मा ने विधायक सहायता कोष 37,500 रुपए दान किए और इसका चेक विधायक रामलाल शर्मा को भेंट किया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि इससे प्रेरणा लेकर अन्य भामाशाहो को भी आगे आना चाहिए जिससे कि चौमू विधानसभा क्षेत्र के सभी जरूरतमंदों की मदद की जा सके।