भामाशाहो की टीम रोज बना रही सैकड़ों लोगों से भी ज्यादा का खाना  बेजुबान पशुओं को भी खिला रहे हरा चारा 

राजावास (स्मार्ट समाचार) जयपुर चौमू राजमार्ग पर बडपीपली बस स्टैंड पर भामाशाहो की टीम द्वारा रोजाना सैकड़ों लोगों का खाना व बेजुबान पशुओं को हरा चारा खिलाने का कार्य किया जा रहा है।  वार्ड नंबर एक निवासी प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि हमने कोरोनावायरस की महामारी के चलते कोई गरीब, जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोये।व बेजुबान पशुओं को हरा चारा डालने सहित रोजाना सुबह से ही हमारी टीम कार्य में लग जाती हैं। शर्मा ने बताया कि हमने टीम इक्कीस इक्कीस का गठन कर रखा है।  जिसमें हमारे सहयोगी सोनू पंडित, प्रभातीलाल शर्मा , देव कुमार , मुकेश पंडित , राहुल पंडित , सुनील जाखड़ , कुकी बन्ना , अनिल शर्मा , कानाराम जाट , कृष्ण कपूरिया,  सुनील शर्मा , राजेश सैनी आदि सहित भामाशाहो की टीम लॉकडाउन के बाद से ही रोजाना जरूरतमंदों की सेवा में लगी हुई है । व रोजाना 600 से  800 लोगों का खाना तैयार होता है । वही टीम कर्मियों ने बताया कि उक्त खाना वार्ड नंबर 1, 2व 3 में जरूरतमंदों को सुबह शाम दोनों समय बांटा जाता है । वही जो  जरूरतमंद व्यक्ति जो खाना लेने में संकोच करता है। उसको खाद्य सामग्री हम उपलब्ध करवाते हैं।  वहीं स्थानीय विधायक के सहयोग से टीम को ही सैनिटाइज का भी कार्य दिया गया है । जिससे एक टीम घर-घर जाकर सैनिटाइजर का कार्य कर रही है ।