चोमु/खेजरोली @ ग्राम इटावा भोपजी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को भामाशाह के सहयोग से कोरोना महामारी से निपटने के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा भोपजी चिकित्सा प्रभारी डॉ छीगनसिंह बिरानिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आधुनिक10 पीपीई किट वितरित किए गए कार्यक्रम में तालाबवाले बालाजी सेवासमिति अध्यक्ष महेंद्रसिंह नाथावत वार्डपंच राजकुमार सैनी पंकजमीणा एडवोकेट अजयसिंह नाथावत वार्डपंच मूलशंकर मेहता अनिल मीणा सोहनलाल सबलानिया ओमप्रकाश बुनकर मदनसैनी सीताराम मेहता अमितशर्मा दिलीपसिंह नाथावत महेंद्र सैनी रामअवतार जांगिड़ डॉ आरसीयादव जितेंद्रकुमार टेलर विनोदकुमावत देवीलाल सैनी राजेंद्रशर्मा प्रीतमसेन आदि लोग उपस्थित थे