बे-जुबानो की सेवा में जुटे समाजसेवी on April 29, 2020 Get link Facebook Twitter Pinterest Email Other Apps जयपुर @ वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जहां पर पूरी दुनिया घरों में बंद है वहीं जंगलों में भीषण गर्मी के कारण वन्यजीवों के लिए खाद्य व पेय जल का संकट गहरा गया है नारगढ़ के जंगलों में नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सैनी ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा स्वयं के निजी खर्चे पर वन्यजीवों के लिए चारे व पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है आज गायों और बंदरों के लिए पानी की व्यवस्था एवं टमाटर खीरा बैंगन एवं केले खिलायें गये हैं इस मौके पर समाजसेवी दुर्गा लाल सैनी मायलाबाग भटनागर सैनी राहुल सैनी संदीप गुर्जर मौजूद थे।