7 लाख से अधिक किसानों को 1240 करोड़ का बीमा क्लेम वितरित 4.71 लाख किसानों को 1044 करोड़ - कृषि मंत्री लालचंद कटारिया


जयपुर @प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के बीच फसल खराबे से प्रभावित 7 लाख से ज्यादा किसानों को 1240 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का वितरण किया गया है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि नौ जिलों के सभी पात्र किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान हो चुका है। साथ ही 4.71 लाख काश्तकारों को 1044 करोड़ रुपए के क्लेम का शीघ्र भुगतान होगा। 


प्रदेश सरकार हर समय किसानों के हित में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। किसानों के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत जी के प्रयासों से राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019 अंतर्गत 719 करोड़ 42 लाख रुपए के राज्यांश प्रीमियम का भुगतान किया है, इससे 7 लाख 7 हजार 548 काश्तकारों को 1240 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम मिल चुका है।


इसमें करौली, उदयपुर, बूंदी, डूंगरपुर, अजमेर, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा एवं दौसा जिलों के सभी पात्र बीमित किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान हो गया है। साथ ही 4 लाख 71 हजार अन्य बीमित काश्तकारों को 1044 करोड़ रुपए के क्लेम का भुगतान करने की कार्यवाही बीमा कंपनियों की ओर से की जा रही है। कोरोना संक्रमण जैसी विषम परिस्थितियों में बीमा क्लेम के रूप में 12 लाख किसानों को 2284 करोड़ रुपए की राशि मिलने से काफी राहत मिलेगी। 
फसल बीमा योजना खरीफ-2019 के शेष 616 करोड़ रुपए के राज्यांश प्रीमियम का भुगतान करने की भी स्वीकृति जारी कर दी है। इससे खरीफ-2019 के शेष सभी पात्र बीमित काश्तकारों को भी शीघ्र ही बीमा क्लेम की राशि मिल जाएगी।