Smart Samachar
राजावास @पिछले कुछ महीनों से चीन सहित अन्य देशो में कोहराम के बाद भारत में भी कोहराम मचाने की तैयारी में कौरोना वायरस की सतर्कता के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के पर जनता कर्फ्यू के तहत बाजार , राजमार्ग गली मोहल्ले पूरी तरह वीरान नजर आये।वहीं राजमार्ग से वाहनों के नहीं गुजरने से टांटियावास टोल प्लाजा पूरी तरह वीरान नजर आया । टोल प्लाजा से इक्के दुक्के वाहन ही गुजरते हुये नजर आये। वही राजावास बस स्टैंड पर आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित मेडिकल , परचून, दूध डैयरी आदि दुकानें भी नहीं खुली ।जिससे बाजार पूरी तरह वीरान नजर आया । वही शनिवार शाम को कुछ लोगों का मानना था की सरकार द्वारा 1 दिन का कर्फ्यू लगाया जायेगा। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के केसों के मध्य जरूरी सेवाओं के अलावा सब कुछ लोग दो लॉकडाउन करने का आदेश जारी करने से कई लोग सकते में आ गये । कुछ लोगों ने तो सरकार की तैयारियों को भांपते हुये परचून का सामान सहित अन्य जरूरी दवाई खरीद लिये। लेकिन कुछ लोगों ने एक दिन के बंद को देखकर मार्केट से रोजमर्रा की चीजें भी नहीं खरीद पाये ।जिससे कई लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वही बस स्टैंड पर स्थित दूध डेयरी के नहीं खुलने से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उनके सामने बच्चों व वृद्ध जनों के लिए दूध का संकट हो गया। वही बडपीपली, टोडी हरमाड़ा बस स्टैंड सहित टांटियावास टोल प्लाजा से हरमाड़ा तक पूरी तरह बाजार बंद रहे।