चौमूं@शहर के रेनवाल रोड स्थित शिव कम्प्यूटर एज्युकेशन सेन्टर के तत्वावधान में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी द्वारा निःशुल्क महिला आरएस- सीआईटी कम्प्यूटर कोर्स का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि छात्राओं को इस आधुनिक दौर में कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान अनिवार्य है। कम्प्यूटर आज हमारे दैनिक जीवन में भी महत्वपूर्ण बना हुआ है, सभी ऑन लाईन सेवाओं का घर बैठे उपयोग करना आना चाहिये, जिसके लिए कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है। साथ ही शिक्षार्थियों को अपने परिचित छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने को कहा। छात्रों को अपने शिक्षक से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित कर, सर्वाधिक अंक अर्जित करने हेतु प्रेरित किया।
इससे पूर्व सेन्टर निदेशक सैनी ने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी का माल्यपर्ण कर स्वागत किया।
निदेशक सैनी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते छात्राओं को आगामी 30 मार्च 2020 तक अवकाश पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है। सेन्टर के निदेशक सैनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस सेन्टर पर 7 छात्राओं को आरकेसीएल द्वारा संचालित आरएस-सीआईटी कम्प्यूटर कोर्स हेतु चुना गया है। इस अवसर पर एज्युकेशन सेन्टर की छात्राऐं आयुशी सैनी, ललिता वर्मा, पूनम विजयवर्गीय, प्रियंका शर्मा, राजू यादव, सपना वर्मा, विधि सैनी, नीलम यादव आदि छात्राऐं उपस्थित थी।
अन्त में सेन्टर के निदेशक सैनी ने आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।