शिल्पकार, हरीराम कुमावत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा प्रतिष्ठित 'ललित कला सम्मान' से सम्मानित किया
जयपुर@ विराट नगर विधानसभा क्षेत्र के शिल्पकार, हरीराम कुमावत को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा प्रतिष्ठित 'ललित कला सम्मान' से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनकी कृति "माय ग्रैंड मदर ब्रोकन ट्रंक" के लिए दिया गया।
अपने आवास पर भेंट कर उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मुझे बेहद हर्ष और गर्व का अनुभव होता है जब मेरे जयपुर ग्रामीण परिवार के किसी व्यक्ति को उनकी प्रतिभा व कौशल के लिए सम्मानित किया जाता है। कलाकारी के क्षेत्र में जयपुर ग्रामीण असीम संभावनाओं वाला क्षेत्र है और मुझे विश्वास है कि हरिराम के समर्पण और परिश्रम युक्त जीवन से सभी कलाकारों व क्षेत्रवासियों को प्रेरणा मिलेगी।
यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाला "नया भारत" है, जहाँ सिफारिशों से नही बल्कि मेहनत, लगन और योग्यता के आधार पर सम्मान मिलता है। यही वजह है कि आज देश के कोने-कोने से प्रतिभावान और योग्य लोगों को उनका उचित सम्मान मिल रहा है।