शिक्षक संघ सियाराम ने कोरोना वायरस से बचाव की जागरूकता फैलाने के लिए बनाया ग्रुप आईकन स्टीकर

जयपुर @ शिक्षक संघ सियाराम ने कोरोनावायरस से बचाव की जागरूकता के लिए ग्रुप आईकन स्टीकर बनाया है इस की डिजाइन शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक नवीन कुमार शर्मा जयपुर  द्वारा की गई है । 
नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी केंद्र व राज्य सरकार के आदेशों की पूर्ण पालना करते हुए लोगो को जागरूक कर रहे है सोशल मीडिया से संदेश दे रहे है


भयभीत न हो पर सावधान रहे
अच्छा खाएं और सकारात्मक सोचें
घर पर रहे,व्यस्त रहें, मस्त रहें औऱ स्वस्थ रहें
      प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश मीणा हाटवाल ने बताया कि जिसे संगठन के विभिन्न व्हाटस एप ग्रुपों का आइकन बनाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 
लाकडाउन का सब पालन करें ।
घर पर रहें , स्वस्थ रहें ।
सेनेटाइजर का उपयोग करें हाथ न मिलाएं नमस्कार की आदत डालें । एक मीटर का सोशल डिस्टेंस बनाए रखें । यह आइकन जागरूकता का संदेश देने वाला है । कोरोनावायरस की बढ़ती संक्रमणता व वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार के निर्देशों की पालना करें ‌ । आत्मानुशासन रखें ।  हम घर पर रूके हुए हैं तो समझो , राष्ट्र सेवा ही है । साथ ही
इमरजेंसी सेवाओं में लगें सभी कार्मिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ,  संगठन ने आभार व्यक्त किया है ।