जयपुर@ राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की प्रदेश कार्यकारिणी ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपना 1 दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। प्रदेश महामंत्री बृजेन्द्र शर्मा व मुकेश मीणा (हाटवाल) ने बताया कि राजस्थान सरकार जिस तरीके से कोरोना वायरस के प्रभाव से लड़ने की योजना बनाकर लड़ रही है। उस योजना में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 दिन का वेतन जमा कराने की इच्छा प्रकट की है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहां कि मार्च-20 के वेतन से एक दिन का वेतन काटकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के आदेश प्रसारित करने की कृपा करावें।