शिक्षक संघ (सियाराम) ने की शिक्षकों के लिए पूर्णतया अवकाश रखने की मांग

चौमूं (स्मार्ट समाचार )राजस्थान  शिक्षक संघ (सियाराम) ने कोरोना वायरस के भयंकर प्रकोप  से बचाव के मद्देनजर राज्य की सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में संस्था प्रधान,शिक्षक व नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए पूर्णतया अवकाश रखे जाने की मांग राज्य सरकार से की है। संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा में राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री,चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव (शिक्षा) को मेल एवं ट्विटर के माध्यम से इस बाबत ज्ञापन प्रेषित किया है। प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश मीणा हाटवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के भयंकर प्रकोप के कारण शिक्षा विभाग सहित अधिकांश राजकीय कार्यालयों में 31 मार्च तक शटडाउन का निर्णय लिया है। सभी विद्यालय 31 मार्च तक विद्यार्थियों के लिए पूर्व में ही बंद किये जा चुके हैं। साथ ही सभी बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है,ऐसे में शिक्षकों की स्कूलों में केवल औपचारिक उपस्थिति का कोई औचित्य नहीं है।अधिकांश शिक्षक अपने घर से स्कूल पहुंचने के लिए सार्वजनिक वाहनों यथा- ट्रेन,बस,टेंपू, आदि का उपयोग करते हैं। जिससे कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहेगा। हरियाणा व दिल्ली सहित कई राज्य सरकारों ने भी शिक्षकों के लिए एहतियातन अवकाश घोषित कर दिया है। संगठन ने मुख्यमंत्री से इस महामारी से शिक्षकों व समाज को बचाने के लिए सभी स्कूलों में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए पूर्णतया अवकाश रखे जाने की मांग की है।