चौमूं@ राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री व सभी जिलों के जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर लॉक डाउन के तत्काल बाद अपने गाँव व गृह जिले जा चुके शिक्षकों को राहत प्रदान करने के लिए संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा एवं प्रदेश संयुक्त महामंत्री बृजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया हैं । संघ के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश मीणा (हाटवाल) ने बताया कि राज्य में लॉक डाउन की घोषणा के तत्काल बाद कोरोना वायरस की भयावहता के कारण कई शिक्षक अपना मुख्यावास छोड़कर अपने परिवार के पास अपने घर,गांव व गृह जिले जा चुके हैं।वर्तमान में इन शिक्षकों की ड्यूटी अपने पदस्थापन स्थान पर चेक पोस्ट, सर्वे ,कंट्रोल रूम,संदिग्ध रोगियों की निगरानी आदि कार्यों में लगाई जा रही है।चूंकि ये शिक्षक अपने परिवार के साथ अपने गांव व गृह जिले में मौजूद है तथा निजी व सार्वजनिक वाहनों पर रोक के कारण अपने पदस्थापन स्थान पर पहुंच पाने में असमर्थ है।अतः वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संगठन ने सरकार से ऐसे शिक्षकों को राहत प्रदान करने की मांग की है ।