चौमूं(स्मार्ट समाचार )शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा चौमूं के तत्वावधान में शिक्षकों ने उपशाखा अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक की अध्यक्षता में मोरीजा रोड़ पावर हाउस शिव मंदिर में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया ।
स्नेह मिलन के अन्तर्गत पदाधिकारियों व शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाईयां दी । इस दौरान प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश मीणा हाटवाल ने बताया कि हमें अपने प्रिय त्यौहारों को रूचि लेकर मनाना चाहिए यह हमारी एकता व भाईचारे को बढ़ाने में सहायक है । स्नेह,सद्भावना ,त्याग के प्रतीक पावन त्यौहार होली पर हमें बुराईयों को छोड़ अच्छाईयों को अपनाने पर बल देना चाहिए । प्रदेश महासमिति सदस्य गोविंद बराला , जिला उपाध्यक्ष डॉ अभिमन्यु मीणा, जिला मंत्री अमित योगी, शिक्षक नेता जगदीश मीणा , उपशाखा कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन यादव , प्रधानाचार्य संजय मीणा , बाबूलाल मोर्य , व्याख्याता भुवनेश , कोषाध्यक्ष रामचंद्र निर्वाण ने उपशाखा की इस पहल की सराहना की । अंत में अध्यक्ष हनुमान सहाय ने उपस्थित हुए शिक्षकों का आभार जताया ।