जयपुर(स्मार्ट समाचार) राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020-21 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों जिनकी राज्य बीमा पॉलिसियॉं 1 अप्रेल 2020 को परिपक्व होने जा रही हैं।उनसे अपनी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान दावा प्रपत्र ऑन-लाईन प्रस्तुत करना होगा। साथ ही सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को दावा प्रपत्र ऑन-लाईन फारवर्ड करते हुए हार्ड कॉपी अविलम्ब संबंधित जिला कार्यालय में जमा कराना होगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर संभाग द्वितीय के अतिरिक्त निदेशक सुरेश कुमार पूनियां ने बताया कि सभी विभागों से अपेक्षा की जाती है कि बीमेदारों से अविलम्ब स्वत्व प्रपत्र ऑन-लाईन भरवाकर हार्ड कापी तुरन्त विभागीय जिला कार्यालय में भिजवाने की कार्यवाही करें। ताकि 1 अप्रेल 2020 को परिपक्व होने वाली इन पॉलिसियों के भुगतान की कार्यवाही की जा सके।