आमेर (शिवराज उदय) तहसील के ग्राम चतरपुरा में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए व लाॅक डाउन से उपजे हालातों पर नियंत्रण करने के लिए भामाशाह सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत चतरपुरा के जरूरतमंद असहाय गरीब लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई ।भामाशाह प्रेरक गौरीशंकर जांगिड़ ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भामाशाह सुरेन्द्र अग्रवाल ने दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत चतरपुरा के माध्यम से करीब 11 जरूरतमंद ग़रीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच विजयलक्ष्मी गजेंद्र नोगिया समाजसेवी समन्दर सिंह वार्ड पंच संजय जाटोलिया शिव हेमराज राजेन्द्र जाटोलिया जितेन्द्र नोगिया राहुल जाटोलिया सहित लोग मौजूद थे ।