रांधा पोवा आज, कल लगेगा शीतला माता को बास्योड़ा का भोग

भटेड़ा(स्मार्ट समाचार) बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के डाबला, भटेड़ा, बल्दरखा,घरटा, कुण्डिया खुर्द आदि आस-पास के गांव में  महिलाएं आज रांधा पोव्वा  मनाएगी ।सोमवार को शीतला अष्टमी पर्व मनाया जाएगा| महिलाओं ने बताया कि रविवार को शाम को पकौड़ी चावल पुव्वे पापड़ नमकीन ओलिया तथा मीठा ओलिया व अनेक प्रकार के  व्यंजन बनाए जाएंगे| जिनका सोमवार सुबह प्रातः5:15 बजे शीतला माता को बास्योड़ा पुव्वे,,पापड़ ओलिया आदि का भोग लगाया जाएगा| तथा सोमवार को दिन में युवाओं व महिलाओं द्वारा रंग गुलाल इत्यादि के साथ डीजे की धुन पर रंगोत्सव का पर्व मनाया जाएगा| ग्रामीण महिला लीला देवी सुवालका ने बताया कि शीतला अष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर ही सभी घरों में विभिन्न प्रकार के  तेल में तलने वाले पापड़ पकौड़ी चावल नमकीन ओलिया  तथा मीठा ओलिया आदि बनाया जाता है| जिनका अगले दिन सुबह  महिलाओं द्वारा शीतला माता को पापड़ औलिया चावल खिचड़ी तथा व्यंजन आदि भोग लगाया जाता है, उन्हें बास्योड़ा कहा जाता है| मान्यता है कि शीतला अष्टमी पर्व के दिन किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता है, केवल बास्योड़ा का ही सेवन किया जाता है|