जयपुर(स्मार्ट समाचार) राजस्थान गृह रक्षा (होमागार्ड ) के विभिन्न जिला प्रशिक्षण केन्द्रों एवं उप केन्द्रों एवं सीमा गृह रक्षा दल की बटालियनों की विभिन्न कम्पनियों में (होमागार्ड) स्वयंसेवकों के 2500 रिक्त पदों पर नामांकन (Enrollment) के लिए योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र 7 अप्रैल 2020 से भरे थे। उन्हे आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) के संदर्भ में उत्पन्न स्थित के परिपेक्ष ने 14 अप्रैल 2020 तक सम्पूर्ण लॉक-डाउन घोषित किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए गृह रक्षा स्वयं सेवकों के रिक्त पदों हेतु नामांकन प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
आवेदन - पत्र भरे जाने की नई तिथि से विभागीय वेबसाइड तथा समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा।