पत्रकार संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

चौमू (स्मार्ट समाचार) पत्रकार संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को सुबह भोजलावा रोड स्थित आपणो राजस्थानी रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामलाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं । एक अच्छे लोकतंत्र को संचालित करने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है । उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सामाजिक व राजनीतिक खबरों के साथ साथ स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने कहा कि पत्रकार सरकार के कार्यों का आईना होते हैं जो सरकार की अच्छाइयों के साथ कमियां भी बताने का काम करते हैं। उन्होंने नागौर में एक दलित के साथ हुई अत्याचार की घटना को पत्रकारो  द्वारा प्रमुखता से दिखाया जाने की प्रशंसा की। इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों ने पत्रकार संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाए दी । इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का संस्था संरक्षक दिनेश कुमार कुमावत, अध्यक्ष कमलेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक आचार्य, उपाध्यक्ष मदन सैनी, महामंत्री मनीष यादव, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु कुमावत, सलाहकार डिंपल कुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री गोविंद तिवारी, प्रचार मंत्री गोविंद सैनी, भंवर सैनी, राजेंद्र सैनी, यूनुस खान, विकास शर्मा, वीरेंद्र सुरोलिया, रमेश चंद्र कुमावत, रामगोपाल कुमावत, पंकज बागड़ा, सुनील पाराशर द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।