पत्रकार प्रतिकूल परिस्थितियों मे रह कर भी आम जन की अवाज को ऊपर तक पहुंचाता हैं- डिप्टी कमिश्नर प्रियव्रत सिंह चारण
पत्रकारो का होली स्नेह मिलन समारोह हुआ संपन्न
नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर प्रियव्रत सिंह चारण रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथिचौमूं (स्मार्ट समाचार) शहर के मोरिजा रोड स्थित काग्लिया वाले हनुमान मन्दिर मे भारतीय प्रेस आयोग एवं पत्रकार संस्था चौमू के सयुक्त तत्वावधान मे पत्रकार होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकारों के हितों एवं अधिकारों की आवाज सरकार तक उठाने की बात कही। साथ ही पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलो को लेकर चिंता जताई। कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे प्रियव्रत सिंह चारण, डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम जयपुर, रणवीर सिंह परिहार, निजी सचिव, उच्च शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार जयपुर, अरुण मिश्रा वेदाचार्य, भुवनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, विराज फाउंडेशन,इरा बोस, प्रदेश उपाध्यक्ष, कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ, राजस्थान,रोहित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार,डॉ. दीपक गुप्ता , रमाकांत गोस्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय प्रेस आयोग, दिनेश कुमार कुमावत, संरक्षक, पत्रकार संस्था, चौमूं, डिंपल कुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय प्रेस आयोग, राजस्थान, कमलेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष, पत्रकार संस्था, चौमूं थे। डिप्टी कमिशनर चारण ने पत्रकारों की वर्तमान स्थिति को गम्भीरता से लेते हुये कहा की पत्रकार लोकतंत्र का चोथा स्तंभ होता हैं । और एक पत्रकार प्रतिकूल परिस्थितियों मे रह कर भी आम जन की अवाज को ऊपर तक पहुंचाता हैं । पत्रकार संस्था के संरक्षक दिनेश कुमार कुमावत ने कहां की पत्रकारों को एक जुट होकर पत्रकारों हितों और अधिकारों को लिए सरकार से बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार संस्थाओं व संगठनों को पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए। भारतीय प्रेस आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर अपने हितों व अधिकारों की आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को एकजुट रहकर कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही पत्रकारों से जुड़ी संस्थाओं को सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ने की बात कही। इससे पूर्व पत्रकार संस्था के मीडिया प्रभारी विष्णु कुमावत ने सभी आगंतुक मेहमानो और पत्रकार साथियो के तिलक लगाकर स्वागत किया। और पत्रकार संस्था के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक आचार्य, भारतीय प्रेस आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल कुमार शर्मा, मोहम्मद जावेद खान जिला अध्यक्ष अजमेर भारतीय प्रेस आयोग ,श्रीमती अमीना शेख रावतभाटा, विष्णु आशीर्वाद जिला अध्यक्ष दोसा, इमरान खान प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय प्रेस आयोग, अनिल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय प्रेस आयोग, संजय जोशी कोटपूतली, रामअवतार गुप्ता जयपुर, खलील कुरेशी जयपुर, नईमुद्दीन जयपुर, विवेक सिंह जादौन जयपुर, वीर सिंह यादव जयपुर, पत्रकार संस्था के उपाध्यक्ष मदन सैनी, महामंत्री मनीष यादव, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, विकास शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सुनील पाराशर, राम गोपाल कुमावत, यूनुस खान ,राजेंद्र सैनी, वीरेंद्र सिंह, रमेश कुमावत,भंवरलाल सैनी, उस्मान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। भारतीय प्रेस आयोग व पत्रकार संस्था के पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंच संचालन अशोक आचार्य भारतीय प्रेस आयोग के संगठन मंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार संस्था संरक्षक दिनेश कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।