जयपुर(स्मार्ट समाचार) परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि कोरोना के कारण लाॅक डाउन की स्थिति के कारण पैदल ही दूसरे जिलों में अपने घरों को लौट रहे लोगों को गंतव्य के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। खाचरियावास ने रोडवेज को अपने प्रदेशभर के डिपो पर इसके लिए हर समय 20 बसें सेनेटाइजर से सेनेटाइज कर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण कई मजदूर, कामगार एवं जनसामान्य अकेले या मय परिवार मजबूरी में कई किलोमीटर का सफर कर रहे हैं। इसे देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि डिपो पर तैयार रखीं गईं यह बसें जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर रवाना की जाएंगी जो पैदल यात्रा कर रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी।परिवहन मंत्री ने सभी से अपील की है कि लॉक डाउन पूरे देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए है। इस लिए केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही घर से निकलें। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और राज्य एवं केंद्र सरकारों के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करें।