जयपुर(स्मार्ट समाचार) कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में भामाशाह सख्त नजर आ रहे हैं। और अपनी तरफ से जरूरतमंदों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो उनके लिए खाने पीने के लिए भामाशाह द्वारा व्यवस्था की जा रही है ऐसा ही एक नजारा शहर के मुरलीपुरा स्कीम में देखने को मिला । मुरलीपुरा कपड़ा व रेडिमेड व्यापार मंडल द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए सुबह से शाम तक टीम सेवा में लगी रहती है। व्यापार मंडल के पदाधिकारी गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक युवाओं टीम का गठन किया गया है। जो रोजाना अलग-अलग खाना व अल्पाहार बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में गमन करती है। व जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना व अल्पाहार उपलब्ध कराती है। सोमवार को मुरलीपुरा के आसपास स्थिति कॉलोनियों में व्यापार मंडल द्वारा अल्पाहार का वितरण किया।