जयपुर(स्मार्ट समाचार) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में कोर्ट मैनेजर के 39 पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
गहलोत ने उच्च न्यायालय में पे-लेवल-16 एवं पे-बैंड 15600-39100 (ग्रेड पे-6600) में कोर्ट मैनेजर के 4 पद तथा जिला न्यायालयों में पे-लेवल-14 एवं पे-बैंड 15600-39100 (ग्रेड पे-5400) में कोर्ट मैनेजर के 35 पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।