जयपुर @आमेर तहसील अजमेर दिल्ली बाइपास रोड़ पर पैदल जा रहे जरूरतमंद लोगों को पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने खाद्य सामग्री के पैकैट एवं पानी की बोतल वितरित किया । इस मौके पर कहा कि मानव सेवा ईश्वर की सेवा है हमें इंसानियत के नाते इस बेहद कठिन समय में जरुरतमंद एवं असहाय लोगों की सेवा करनी चाहिए इस अवसर पर मोर्गेन कम्पनी के डायरेक्टर डाँ. नरेश कुमार समाजसेवी हरलाल सिंह शिवराज उदय सहित अन्य लोंग मौजूद थे।