खोरा बीसल में संस्कार एकेडमी का हुआ शुभारंभ 

आमेर@ खोरा बिसल में संस्कार एकेडमी स्कूल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बगरू विधायक गंगादेवी थी। अध्यक्षता स्थानीय सरपंच सुरेंद्र डाबी ने की। विशिष्ट अतिथि चतरपुरा सरपंच विजयलक्ष्मी गजेंद्र नोगिया, हरदत्तपुरा सरपंच भगवान सहाय बुनकर, गोविंदपुरा सरपंच पवन कुमार बुनकर ,युवा नेता ईश्वर यादव, शिवराज कराडिया, वत्सराज कराडिया, गोविंद कॉलेज के निदेशक अरविंद कराडिया ,मुरारी लाल मीणा आदि थे ।


आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की ।
मुख्य अतिथि बगरू विधायक गंगादेवी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके । चतरपुरा सरपंच विजयलक्ष्मी गजेंद्र नोगिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसा विद्यालय का नाम संस्कार एकेडमी है वैसे ही शिक्षा इस विद्यालय में बच्चों को प्राप्त होगी जिससे वे आगे चलकर विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन कर सके ।
संस्कार एकेडमी के डायरेक्टर सत्यनारायण कराडिया ने आए हुए अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी ।