राजावास/ जयपुर@ चौमू राजमार्ग पर बडपीपली बस स्टैंड के पास बंध की ढाणी में स्थित वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में युवाओं की टीम जरूरतमंदों की सेवा के लिये सुबह से शाम लगी रहती है। भामाशाह सुल्तान कपूरिया ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंदो की सहायता के लिये 1 युवाओं की टीम का गठन किया गया है । जो रोजाना अलग-अलग खाना व अल्पाहार बना कर अलग-अलग क्षेत्रों में गमन करती हैं । व जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना व अल्पाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है । वही रविवार को राजावास के श्याम नगरी, सूर्यावाटिका स्थित कॉलोनी में भामाशाहो ने अल्पाहार का वितरण किया । इस मौके पर कमलेश शर्मा , विनोद शर्मा, प्रकाश शर्मा , लालाराम कपूरिया, मालीराम कपूरिया, बनवारी मुहाल , बाबूलाल, मुकेश , रोशन कपूरिया आदि दर्जनों युवाओं की टीम लगातार अपनी सेवाएं दे रही है । सुल्तान कपूरिया ने बताया कि सभी के सहयोग से लोकडाउन तक ऐसे ही जरूरतमंदो की सेवा चलती रहेगी।