चौमु (स्मार्ट समाचार) राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के टाटियावास टोल प्लाजा से गुजर रहे प्रवासी श्रमिकों के खाने-पीने समेत अन्य जरूरी सुविधाओं की टोल प्लाजा की तरफ से व्यवस्था की गई । रेवेन्यू मैनेजर ज़हीर खान ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। सभी कंपनियां अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई है। इसके चलते प्रवासी मजदूरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वे देश के विभिन्न हिस्सों में फंस गए हैं। और राजमार्गों के रास्ते सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने को मजबूर हैं। इसके चलते मूल स्थानों की ओर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों/ नागरिकों के भोजन-पानी व अन्य सहायता टाटियावास टोल प्लाजा पर मुहैया करवाई जा रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर जे के मिश्रा ने कहा इस संकट के समय में हमें अपने साथी नागरिकों के लिए दयावान बनना होगा।इसके अलावा NH-52 पर आवश्यक खाने पीने का सामान ले जाने वाले वाहन , स्वास्थ्य सेवा व इमरजेंसी में लगे वाहनों के सुचारू आवागमन हो सके इसके लिए हाइवे पट्रोलिंग टीम 24x7 हाईवे पर पट्रोलिंग कर रही है। तथा हाइवे पर किसी प्रकार की दुर्घटना से निपटने के लिए हाइवे पेट्रोलिंग टीम , एम्बुलेंस व क्रेन हाइवे पर 24 घण्टे तैनात है।