हिंदू नववर्ष के लिए कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

चौमु (स्मार्ट समाचार) हिंदू नववर्ष समारोह समिति के गोविंदगढ़ पंचायत के  ग्रामीण इलाकों में संपर्क यात्रा के कार्यक्रम के लिए हिंदू नववर्ष समारोह समिति के पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को  गढ़ गणेश जी मंदिर  चोमू से प्रारंभ होकर मोरीजा, गोल्यावाला तेजाजी ,चिथवाड़ी मोड, सुलतानपुरा, विजयसिंहपुरा ,कुशलपुरा ,फतेपुरा ,समरपुरा ,जाटावाली मोड, जाटावाली गांव, मालेरा, कानपुरा, महार कला, सामोद, नांगल, हाथनोदा ,भोपावास, वीर हनुमान मार्ग, आंतेर माता  जनसंपर्क किया गया।


 कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क के दौरान पोस्टर विमोचन किया एवं देशभक्ति नारे लगाए इस जनसंपर्क अभियान में समिति के संयोजक मृत्युंजय आत्रे ,संरक्षक डॉ मुकेश शर्मा ,मंत्री श्रवण सैनी, नगर संयोजक के सी बचेरा ,कवि सम्मेलन प्रमुख भरत योगी ,सह प्रमुख हिमांशु चंदेल ,नगर सह संयोजक इंद्र वशिष्ठ ,राजेश गोरा, समीर चौधरी, अभिषेक सैनी ,नवीन दुबे, एडवोकेट प्रदीप शर्मा, सुरेश गोदारा, सोहन लाल जी मामोडिया, गौरीशंकर छिपा, शेखर पारीक, सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इसी प्रकार  कार्यकर्ता 18 मार्च को ग्रामीण संपर्क यात्रा गढ़ गणेश मंदिर से शुरू होकर रींगस रोड आमलिया हाड़ोता, उदयपुरिया मोड़ ,उदयपुरिया गांव, चिमनपुरा मोड़, इटावा ,तिगरिया मोड, निवाणा ,चारणवास , धोबलाई, सिंगोद खुर्द, सिंगोद कला, ढोड़सर, छोटा गुडा ,गुडलिया, किशनमानपुरा, रणजीतपुरा, नांगल गोविंद, बागडो का बास ,आष्टीकला , आलीसर, सान्दरसर, मलिकपुर, गोविंदगढ़, बलेखण ,लोरवाडा, चांदजी वाली ढाणी होते हुए चोमू पहुंचेगा।