हैप्पी हैंड्स जूनियर एकेडमी का शुभारंभ कल

चोमू(स्मार्ट समाचार) शहर के स्टेशन रोड श्याम कॉलोनी में हेप्पी हैंड्स जुनियर  एकेडमी का भव्य शुभारंभ होगा। संस्था अध्यक्ष रामेश्वर लाल कुमावत ने बताया कि मुख्य अतिथि राघवाचार्य महाराज रेवास धाम व महंत राम कृष्णदास महाराज के कर कमलों द्वारा संस्था का उद्घाटन किया जाएगा।


विशिष्ट अतिथि मंगल चंद सैनी रिटायर तहसीलदार, सीएम खटीक रिटायर जॉइंट डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन, अर्चना कुमावत नगर पालिका चेयरमैन ,केदार मल सोकील अध्यक्ष श्री कुमावत समाज सेवा संस्थान, गुलाबचंद लांबा , पहलाद सहाय सैनी अध्यक्ष माली समाज विकास समिति, रामेश्वर लाल कोषाध्यक्ष कुमावत समाज ,सागरमल भंवरिया स्वामी विवेकानंद प्राइवेट लिमिटेड रहेंगे। इस अवसर पर शिबू दयाल कुमावत, विष्णु कुमावत, प्रवीण कुमावत आए हुए अतिथियों का स्वागत करेंगे।