smart Samachar
चोमू (जयपाल सिंह शेखावत) ग्राम खेजरोली के मूंडरू रोड पर कच्ची बस्ती में रहने वाले 15 परिवारों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खेजरोली एवं भामाशाह के सहयोग से शनिवार को खाद्य सामग्री वितरित की एवं पुलिस ने खेजरोली पुलिस चौकी के सामने चेक पोस्ट लगाकर वाहन को रोककर अपने घरों में रहने की अपील की एवं गोविंदगढ़ थानाअधिकारी ने पुलिस थाना इलाके में बंद पड़ी राशन की दुकानें खुलवाई और दुकानदारों को कालाबाजारी नहीं करने के लिए पाबंद किया। कार्यक्रम में संघ के सदस्य सुरेश कुमार योगी ने बताया कि संघ के सदस्य एवं कस्बे के भामाशाहो के सहयोग कस्बे के हर जरूरतमंद व्यक्ति को खाद्य सामग्री की आवश्यकता पूरी करने का संकल्प लिया है। वही देश में फैल रही महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन होने से कच्ची बस्ती में रहने वाले लोग रोज मजदूरी पर जाकर अपना परिवार चलाते थे। लेकिन अब बस्ती के लोगों ने लाॅक डाउन के तहत जनता कर्फ्यू में सहयोग करते हुए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में उन परिवारों को चिन्हित कर प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, आधा लीटर तेल, एवं एक किलो सब्जी पैकेट बनाकर 15 परिवारों को वितरित कीये गये हैं। उन्हें कोरोना वायरस से बचने के बारे में अवगत करवाया गया। एवं घरों से कम से कम बाहर निकलने के लिए कहा गया। इसके साथ ही उन्हें जरूरत के हिसाब से दोबारा खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए भी आश्वासित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गोविंदगढ़ पुलिस थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज एवं छात्र नेता अनुराग शर्मा ने ग्राम खेजरोली निवाना नांगलकोजू सिंगोदकला सिंगोदखुर्द दौड़सर इटावा भोपजी आदि गांवो में जाकर बंद पड़ी राशन की दुकानें खुलवाई साथ ही थानाधिकारी ने दुकानदारों को कहां की करोना वायरस के दौरान दुकानदार कोई भी कालाबाजारी नहीं करने के लिए पाबंद किया।इसमौके पर गोविंदगढ़ पुलिसथाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा खेजरोली सरपंच मदन बाबाजी पुलिस चौकी प्रभारी नेमीचंद शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शेखावत, खेजरोली पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल मोहन यादव कांग्रेसी नेता हरफूल बाजिया, उपसरपंच मुकेश सैनी शंकर गोपीका रामकिशोर चौधरी, भवानीशंकर छिपा, गिरधारीलाल गोयल, जगदीश यादव सहीत भामाशाह उपस्थित रहे।