दुख की इस घड़ी में किसान खुद को अकेला नहीं समझें- राज्य मंत्री  ममता भूपेश

जयपुर@ महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री  ममता भूपेश ने सोमवार को दौसा जिले के नांगल राजावतान व सिकराय तहसील के बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में किसान खुद को अकेला नहीं समझें, राज्य सरकार उसके साथ खड़ी है। प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने मंत्री को खेतों में खडी फसल को हुए नुकसान से अवगत कराया और मदद की बात कही। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि फसलों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर उन्हें राहत दी जाएगी।  ममता भूपेश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए गिरदावरी कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ताकि प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को तुरंत राहत मिल सके। उन्होंने आलूदा, रामसिंहपुरा, महाराजपुरा, जयसिंहपुरा, नांगल चांपा, ठिकरिया, चांदेरा व किरोडी सहित अन्य प्रभावित गांवों में  खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। और किसानों से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीण महिलाये अपने आंसू नही रोक पाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री को अपनी पीड़ा सुनाई।