चौमु (स्मार्ट समाचार) विधायक रामलाल शर्मा द्वारा कोरोना वायरस को लेकर आमजन में हो रही परेशानी को देखते हुए।विधायक ने 24 घंटे इमरजेंसी सहायता हेल्पलाइन जारी किए। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि किसी भी नागरिक को कोरोना या फिर खाने या दवाइयों संबंधी कोई भी परेशानी हो वह इस नंबर -7073850759 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्हें कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर नागरिकों की सेवा करने के लिए तत्पर रहेगी। इसी प्रकार नगरपालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत व डाॅ जितेंद्र कुमावत लगातार नागरिकों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जा रहा है।