चौमूं@ कोरोना वायरस को लेकर चोमू विधायक रामलाल शर्मा सख्त नजर आए। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि आम जनता की तरह जैसे पुलिसकर्मी ,डॉक्टर व पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए विधायक ने चोमू पत्रकार संस्था को मास्क व सैनिटाइजर, उपलब्ध कराया गये।