जयपुर(स्मार्ट समाचार) नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजसमन्द जिले के क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है, कि वह राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के अंतर्गत दिए जा रहे निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में ही रहे।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से दिया दिहाड़ी, मजदूर निराश्रित असहाय व्यक्तियों के लिए 1000 खाद्यान्न के पैकेट की व्यवस्था की है। तथा जिला प्रशासन को अन्य जरूरतमंद लोगों की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए है। डॉ. जोशी ने क्षेत्र के भामाशाहों से भी इस संकट की घड़ी में सहयोग करने की अपील की है।