21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। पीएम मोदी


नई दिल्ली@  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. यह लोक डाउन पूरे 21 दिनों( यानी14 अप्रैल) तक के लिए होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि  संकट और अनुशासन की घड़ी है. जान है तो जहान है. इसलिए घरों में ही रहे और लॉक डाउन की पालना करें।यह कर्फ्यू जैसा ही है।कोरोना से निपटने के लिए इसके अलावा कोई बड़ा चारा भी उपलब्ध नहीं है।कई बड़े राष्ट्र भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा चाहे जो कुछ हो जाए घर से बाहर नहीं निकलना है। तभी बचेंगे जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघे।प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर देशवासियों से कहा कि मीडिया और पुलिस के लिए प्रार्थना करें। जो लगातार आपकी जान बचाने में जुटे हैं।आपको पल-पल की इंफॉर्मेशन दे रहे हैं।और आपके लिए दिन-रात सेवा कर रहे हैं। 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा।